• Wed. Jul 30th, 2025

आज हिंडन एयरपोर्ट से प्रथम हवाई उड़ान का शुभारंभ , मा. नागर विमानन मंत्री श्री राम मोहन नायडू किंजरपु जी के कर कमलों से

Mar 1, 2025
flight 3 1737681523794 1740813971033

आज संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के अंतर्गत आने वाले हिंडन एयरपोर्ट से प्रथम हवाई उड़ान का शुभारंभ हुआ | इस हवाई सेवा का शुभारंभ मा. नागर विमानन मंत्री श्री राम मोहन नायडू किंजरपु जी के कर कमलों द्वारा हुआ |
शुभारंभ के पश्चात पहली उड़ान हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ी, जिसमें क्षेत्र में सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे |

गोवा की पहली फ्लाइट में सांसद अतुल गर्ग समेत कई विधायक, भाजपा नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।
बताया जा रहा है कि सांसद गर्ग ने अकेले 50-60 सीटें बुक कराई हैं। उनके साथ विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा दल गोवा रवाना हो गया ।
इस नई सुविधा के तहत हिंडन से उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ और लंबी दूरी से राहत मिलेगी। इस रूट पर टिकट की शुरुआती कीमत 4000 रुपये रखी गई है। वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अब जम्मू, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के लिए भी उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।

यह रहेगा समय
फ्लाइट संचालन की समय-सारिणी के अनुसार, कोलकाता से उड़ान सुबह 7:10 बजे हिंडन के लिए रवाना होगी और 9:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 10:30 बजे गोवा के लिए उड़ान भरेगी और वहां 1:15 बजे पहुंचेगी। गोवा से दोपहर 2 बजे विमान फिर हिंडन के लिए उड़ान भरेगा और 4:40 बजे पहुंचेगा। यहां 40 मिनट के ठहराव के बाद कोलकाता के लिए 5:20 बजे उड़ान भरेगा और 7:40 बजे कोलकाता पहुंचेगा। बंगलूरू की फ्लाइट दोपहर 12:40 बजे रवाना होगी और 3:15 बजे हिंडन पहुंचेगी। यह सेवा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दिल्ली एयरपोर्ट जाने की परेशानी से बचना चाहते हैं। हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की बढ़ती संख्या इसे NCR के प्रमुख एयर ट्रैवल हब में बदल सकती है।