आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत की उपस्थिति में अमरोहा में हुआ उपनयन संस्कार
जनपद-अमरोहा स्थित श्रीमद् दयानंद कन्या गुरूकुल महाविद्यालय चोटीपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक
डा० मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘उपनयन संस्कार समारोह’ का आयोजन किया गया।
प्रातः 10 .30 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत अमरोहा पहुंचें। दिल्ली के संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री निवास बरखेडी भी उपस्थित हुए। मोहन भागवत जी द्वारा इस अवसर पर अशोक का पौधा लगाया गया। नवनिर्मित भवन संस्कृति भवन का विधि विधान से उद्घाटन किया गया। इस अवसर हुए यज्ञ मैं भी भागवत जी सहित अनेक गणमान्य लोगो ने भाग लिया।
इस अवसर पर 134 बेटियों का उपनयन संस्कार किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर में डॉ भागवत ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया के बनने के बाद से चलता आया है जिसमे सबकी उन्नत करने का प्रयास होता है , दुनिया को हमारा देश सदैव धर्म का सन्देश
देता रहा है।