• Wed. Oct 16th, 2024

UP Budget 2024: यूपी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट क‍िया प्रस्तुत किया

Jul 30, 2024
453509045 1047958897006199 2520253663148790301 n

UP Budget 2024: यूपी सरकार ने 12,909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट क‍िया प्रस्तुत 
यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट प्रस्तुत  किया गया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि. अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का व्यय 4227.94 करोड़ रुपए है एवं

पूंजी लेखे का व्यय 7981.99 करोड़ रुपए है।

ज्ञात हो कि फरवरी 2024 में सरकार ने 7 .36 लाख करोड़ रु का बजट प्रस्तुत किया था ,

अनुपूरक बजट 12909 करोड़ 93 लाख रुपए का है और यह इस साल फरवरी में पेश किए गए 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।

आइये जानते हैं अनुपूरक बजट की खास बातें –
अनुपूरक बजट में खासतौर से 7500.18 करोड़ रुपए औद्योगिक विकास के लिए,

2000 करोड़ रुपए ऊर्जा विभाग के लिए,

परिवहन विभाग को बसें खरीदने के लिए 1000 करोड़ रुपए,

नगर विकास विभाग के तहत अमृत योजना के लिए 600 करोड़ रुपए,

उत्तर प्रदेश कौशल मिशन के तहत अल्पकालीन कार्यक्रमों के लिए 200 करोड़ रुपए,

ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़ रुपए और 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 66.82 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 74.90 करोड़ रुपए, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिये 53.15 करोड़ और इनमें आवासीय और अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिए 2.79 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।